काशीपुर की गलियों से निकली अंजलि की कहानी, अब कैमरे की दुनिया में रोशनी

Advertisements

काशीपुर की गलियों से निकली अंजलि की कहानी, अब कैमरे की दुनिया में रोशनी

अज़हर मलिक 

कभी सिर्फ एक शौक़ था कैमरे के सामने आना… लेकिन अब ये शौक़ एक सपने की शक्ल ले चुका है — और ये सपना है एक बड़ी अभिनेत्री बनने का। सोशल मीडिया के इस दौर में जहां लाखों लोग रोज़ कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, वहीं उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो भीड़ से अलग नज़र आते हैं। उन्हीं में से एक हैं अंजलि राजपूत। उत्तराखंड के काशीपुर शहर की रहने वाली अंजलि, वैशाली कॉलोनी स्थित सिटी नर्सिंग होम में पली-बढ़ी हैं और आज सोशल मीडिया पर एक चमकता हुआ नाम बन चुकी हैं।

Advertisements

 

इंस्टाग्राम पर 9 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स वाली अंजलि ने एक छोटे से वीडियो प्लेटफॉर्म Moj App से अपने सफर की शुरुआत की थी, और वहां उनकी पहली वीडियो ने ही 1.4 मिलियन से अधिक व्यूज़ हासिल कर लिए। वहीं से उन्हें अपने भीतर की प्रतिभा पर भरोसा हुआ और वह आगे बढ़ती चली गईं। फिर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और अपने पहले ही प्रयास में एक बड़ी सफलता पाई — प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर अंजलि ने यह साबित कर दिया कि उनका आत्मविश्वास, अंदाज़ और मेहनत उन्हें कुछ खास बनाने वाले हैं।

 

लेकिन अंजलि सिर्फ मॉडलिंग तक सीमित नहीं रहना चाहतीं। उनका सपना है कि वह सोशल मीडिया से निकलकर बड़े पर्दे पर एक ऐसी अदाकारा बनें, जो न सिर्फ लोगों का मनोरंजन करे, बल्कि लड़कियों को प्रेरणा भी दे। अंजलि का मानना है कि लड़के ही नहीं, लड़कियां भी अपने मां-बाप का सिर गर्व से ऊंचा कर सकती हैं। वे कहती हैं कि हमें अपने देश में रहकर ही नाम कमाना चाहिए, ताकि जब हमारी पहचान बने तो उस पर हमारे देश का झंडा लहरा रहा हो।

 

अंजलि का यह नजरिया ही उन्हें बाकियों से अलग बनाता है। वह खुद तो आगे बढ़ ही रही हैं, साथ ही अपनी सोच से हजारों लड़कियों को ये भी बता रही हैं कि अगर इरादा मजबूत हो, तो कोई भी मंच छोटा नहीं होता। चाहे शुरुआत Moj App से हो या यूट्यूब के छोटे वीडियो से — जैसे कि अंजलि का यह वीडियो: Anjali’s YouTube Shorts — मंज़िल उन्हीं को मिलती है जो लगातार चलते रहते हैं।

 

काशीपुर की इस बेटी की उड़ान अब तेज़ हो चुकी है। उनका आत्मविश्वास, सोच और मेहनत इस बात की गवाही देती है कि आने वाले समय में अंजलि राजपूत सिर्फ नाम नहीं, एक मिसाल बनेंगी।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *