खनन अधिकारी ने देर रात की बड़ी कार्यवाही,अवैध रूप से खनन कर रहे 4 ट्रैक्टर टिप्लर व एक लोडर सीज़,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फैजुल्लानगर उर्फ़ चमरावाला मे देर रात खनन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से किए जा रहे मिट्टी खनन पर छापेमारी कर 4 ट्रैक्टर टिप्लर व लोडर सीज कर दिया है। इस कार्यवाही से खनन माफियाओं मे हड़कंप मच गया है।
बताते चलें कि नगर व आसपास के क्षेत्र में पिछले लंबे समय से अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। खनन माफिया बिना परमिशन के ही बेख़ौफ़ होकर उपजाऊ खेतों से भूमि से मिट्टी उठाकर लोगो के प्लाट आदि में डाल रहे हैं। बीती रात अवैध खनन को कर पर की गई कार्यवाही के दौरान खनन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने मौके से 4 ट्रैक्टर टिप्लर व एक लोडर को पकड़ कर सीज़ कर दिया इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है,इस मामले में खनन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना परमिशन के प्लॉटों मे भरान करने के लिए अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था जिसका संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की गई है।