दुर्घटना में घायल हुए दूसरे युवक की भी हुई मौत मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : एक दिन पहले सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई थी जबकि उसका चचेरा भाई गम्भीर घायल हो गया था जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई है। तहरीर पर पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर पट्टी निवासी बबलू ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि शनिवार को उसका पुत्र सुहेल और भतीजा अरमान पुत्र जाहिद हुसैन निवासी बहादुरनगर दुकान का सामान लेने के लिए बाइक से लालापुर पीपलसाना जा रहे थे। वह शेरपुर पट्टी कुटी मंदिर के पास कच्ची पटरी पर खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे तभी डिलारी की दिशा से आए कार चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाते हुए उनको टक्कर मार दी। दुर्घटना में सुहेल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि अरमान बुरी तरह घायल हो गया उसे काशीपुर के निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।