सट्टे की शिकायत करने वाले को ही पुलिस ने धमकाया – दरोगा और सट्टा कारोबारी पर पीड़ित की बड़ी शिकायत
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सट्टे के खिलाफ आवाज उठाने वाले ही अब खुद दबाव और धमकियों के शिकार बन रहे हैं… नगर के मोहल्ला मनिहारान वार्ड नंबर 12 निवासी मोहित उर्फ मोदी ने 21 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर मोहल्ला बनजारान में खुलेआम चल रहे सट्टे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी,
लेकिन नतीजा उल्टा निकला – सट्टा बंद होने की बजाय अब पीड़ित को ही सट्टा कारोबारी और कोतवाली में तैनात दरोगा द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। मोहित का आरोप है कि इस मामले की जांच कर रहे दरोगा उसके घर पहुंचे और परिजनों को भी डराया-धमकाया। मोहित ने दावा किया है कि दरोगा द्वारा दी गई धमकियां उसके फोन में रिकॉर्ड भी हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि जहां एक तरफ नगर में सट्टा धड़ल्ले से जारी है, वहीं दूसरी ओर साहस करके शिकायत करने वाले को ही डराने की कोशिश की जा रही है – और वह भी पुलिस के माध्यम से। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कहा है कि सट्टा कारोबारी और पुलिसकर्मी मिलकर उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं और उसे फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकियां दे रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं, तो आम आदमी कहां जाए?