पर्यावरण दिवस पर हरियाली का संकल्प”
आमपोखरा रेंज में वन विभाग ने किया पौधरोपण
अज़हर मलिक
रामनगर : एक तरफ़ जहां उत्तराखंड के जंगल तेजी से सिमटते जा रहे हैं और आबादी का दबाव बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण दिवस पर आमपोखरा रेंज में हरियाली की एक नई उम्मीद जगी। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आमपोखरा वन रेंज में वन विभाग द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व वन क्षेत्राधिकारी पुरन सिंह खनायत ने किया। उन्होंने कहा कि “हर पौधा भविष्य की सांसों की गारंटी है।” इस अवसर पर विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे, जिन्होंने दर्जनों पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वन दरोगा रविन्द्र सिंह मेहरा, तारा चन्द चौबे, बिरेन्द्र उरांव गुप्ता, वन आरक्षी गौरव, कु. सविता, वन्दना, प्रियंका, अमीषा, और अनामिका ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
पौधरोपण के साथ सभी ने यह संकल्प लिया कि इन पौधों की देखभाल भी की जाएगी ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।