ईदगाह में कल सुबह 8 बजे अदा की जाएगी ईद-उल-अज़हा की नमाज़, कांग्रेसी पार्षद शाह आलम ने दी ईद की मुबारकबाद

Advertisements

ईदगाह में कल सुबह 8 बजे अदा की जाएगी ईद-उल-अज़हा की नमाज़, कांग्रेसी पार्षद शाह आलम ने दी ईद की मुबारकबाद

काशीपुर : ईद-उल-अज़हा के मौके पर काशीपुर की ईदगाह कमेटी ने ऐलान किया है कि ईद की नमाज़ कल सुबह 8 बजे अदा की जाएगी। शहरभर में इस ऐलान के साथ ही तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं और मुस्लिम समुदाय में उल्लास का माहौल है।

वार्ड नंबर 36 के कांग्रेसी पार्षद शाह आलम ने ईद-उल-अज़हा की मुबारकबाद देते हुए सभी नगरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग ईदगाह पहुँचकर नमाज़ अदा करें। उन्होंने कहा कि “ईद न सिर्फ एक पर्व है बल्कि यह भाईचारे, कुर्बानी और इंसानियत का पैग़ाम देती है।”

Advertisements

शाह आलम ने सभी वर्गों को ईद की शुभकामनाएँ देते हुए यह भी कहा कि एकजुटता और सौहार्द के साथ त्योहार मनाना ही हमारी गंगा-जमुनी तहज़ीब की पहचान है।

ईदगाह कमेटी द्वारा नमाज़ की समय-सारिणी तय कर दी गई है, और स्थानीय पुलिस-प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा एवं ट्रैफिक की समुचित व्यवस्था भी की जा रही है ताकि नमाज़ में कोई विघ्न न आए।

शहर की फिजा में पहले से ही ईद का जश्न महसूस किया जा सकता है—कहीं बाजारों में खरीदारों की भीड़, तो कहीं बच्चों की चहकती हुई आवाज़ें।

शहर के तमाम गणमान्य लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और धार्मिक संगठनों ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद दी है और अमन-ओ-शांति की दुआ की है।

(The Great News) की ओर से भी आप सभी को ईद-उल-अज़हा की ढेरों शुभकामनाएं — अल्लाह सभी की कुर्बानियों को कबूल फरमाए और सबके घरों में खुशहाली लाए।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *