कार और 5 बीघा जमीन की मांग को लेकर विवाहित की जमकर पिटाई, मुकदमा हुआ दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा नगर निवासी व्यापारी की पुत्रवधू के साथ कार और 5 बीघा जमीन की मांग को लेकर मारपीट की गई। पुलिस आरोपी ससुर उनके पुत्र और बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर निवासी व्यापारी वेद प्रकाश के पुत्र बिट्टू का विवाह जनपद संभल के थाना धनारी क्षेत्र के गांव खलीलपुर निवासी मुस्कान उर्फ हिमाद्री पुत्र अनिल कुमार के साथ हुआ था। आरोप है कि चार पहिया गाड़ी और 5 बीघा जमीन की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न किया गया और 5 जून गुरुवार को उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। इस मामले में विवाहिता मुस्कान की तहरीर पर उसके पति बिट्टू नंद आंचल और पिता ससुर वेद प्रकाश के खिलाफ गुरुवार की देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है।शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।