बाइक से घर जा रही युवती से रास्ते मे छेड़छाड़, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बाइक से लिफ्ट मांग कर घर जा रही युवती के साथ रास्ते मे रोककर छेड़छाड़ कर वीडियो फिल्म बना कर इसको वायरल कर दिया गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव की युवती की मां का ऑपरेशन ठाकुरद्वारा के एक अस्पताल में हुआ था। युवती पैसों का इंतजाम करते हुए घूम रही थी। तभी रास्ते में उसे उसके गांव का युवक मिला। वह लिफ्ट लेकर अपने घर जाने लगी। रास्ते में फोन आने पर लिफ्ट देने वाला युवक बात करने लगा। युवती बाइक के निकट खड़ी हो गई। तभी वहां तीन युवक पहुंचे और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए वीडियो फिल्म बना ली। उन्होंने युवती से 500 रुपयों की डिमांड करते हुए वीडियो फिल्म वायरल करने की धमकी दी। युवती ने रतुपुरा निवासी नरेश पुत्र अनूप सर्वेश उर्फ मास्टर पुत्र भजन और अब्दुल कादिर पुत्र कल्लन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।