मामूली बात पर मारपीट कर किया घायल, तीन अज्ञात सहित 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : साइड न देने पर हुई कहा सुनी के बाद मजदूर को मारपीट कर घायल कर दिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर 3 नामजद व 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपीवाला निवासी शाहिद पुत्र खुर्शीद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह ग्राम नग्ला ताहर स्थित एक भट्टे पर मजदूरी का काम करता है। दस मई को वह बाइक से भट्टे पर जा रहा था इसी दौरान ग्राम सुल्तान पुर दोस्त निवासी सलमान पुत्र शमशाद छोटा हाथी से जा रहा था। पीड़ित का कहना है कि बार बार हार्न देने के बाद भी उसने साइड नही दी तो उसकी सलमान से कहा सुनी हो गयी जिसपर वह उसे धमकी देते हुए चला गया। बाद में जब वह भट्टे से वापस अपने साथी बाबू पुत्र नूरहसन के साथ घर वापस आ रहा था तो रास्ते में सलमान, अरमान, अमान पुत्रगण शमशाद व तीन अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ लाठी डंडे व हासिये से मारपीट कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।