UP Police वायरल वीडियो में निलम्बित हुई महिला सिपाही
पुलिस कर्मियों की आपसी खींचतान में पुराने वीडियो को वायरल किया जा रहा है। मुरादाबाद में एक सप्ताह में तीन ऐसे मामले आए हैं, जिनमें पुरानी रील को इंटरनेट मीडिया से उठाकर वायरल किया जा रहा है। एंटी रोमियाे सेल में तैनात मोहिनी यादव की एक साल पुरानी रील को वायरल किया गया था।इसके बाद एसएसपी ने निलंबित करने की कार्रवाई की थी। चार होमगार्ड की वीडियो रील वायरल हुई थी, जिसके बाद उनकी ड्यूटी पर रोक लगा दी गई थी। सोमवार को महिला थाने में तैनात सलोनी मलिक की रील वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया। सभी प्रकरण में पुलिस कर्मियों ने ही वीडियो को वायरल किया है।मामले की जानकारी होने के बाद एसएसपी हेमंत कुटियाल ने सीओ सिविल लाइंस को जांच के आदेश दिए हैं। सीओ डा. अनूप सिंह ने बताया कि जिन भी विभागीय कर्मचारियों के द्वारा द्वेष भावना से इस कृत्य को किया जा रहा है, उनके के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।