डेब्यू में 153 रन ठोककर South Africa के Lhuan-dre Pretorius ने रचा इतिहास, Zimbabwe के खिलाफ टीम की धमाकेदार शुरुआत

Advertisements

डेब्यू में 153 रन ठोककर South Africa के Lhuan-dre Pretorius ने रचा इतिहास, Zimbabwe के खिलाफ टीम की धमाकेदार शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच बुलावायो के क्वीन स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इतिहास रच दिया गया। साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ Lhuan-dre Pretorius ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही 153 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया। वह न केवल डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले सबसे युवा दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए, बल्कि उन्होंने जावेद मियांदाद का 48 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और टेस्ट इतिहास में सबसे कम उम्र में 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए।

मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका की टीम ने शुरुआती झटकों के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए 418/9 का स्कोर खड़ा कर दिया। टॉप ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद Pretorius और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए Corbin Bosch ने मोर्चा संभाला। Bosch ने भी 124 गेंदों में 100 रन की शानदार पारी खेली, जो उनका पहला प्रोफेशनल शतक भी रहा।

Advertisements

वहीं दूसरी ओर ज़िम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी रही थी। तेज़ गेंदबाज़ टेन्डाई चिवांगा और मुज़ाराबानी ने पहले 4 विकेट सस्ते में चटका लिए थे, लेकिन पिच के सपाट होते ही अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने खुलकर रन बरसाए और ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों को पस्त कर दिया।

इस टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच 6 जुलाई 2025 से फिर बुलावायो में ही खेला जाएगा। इसके बाद जुलाई में तीन देशों की T20 ट्राई सीरीज़ होगी जिसमें साउथ अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और न्यूज़ीलैंड हिस्सा लेंगे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *