ICAI Result 2025: आज जारी हो रहे हैं CA फाइनल, इंटर और फाउंडेशन के नतीजे, यहां करें चेक
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज 6 जुलाई 2025 को CA फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे जारी कर रहा है। मई 2025 सत्र की इस परीक्षा में लाखों छात्रों ने भाग लिया था और अब सभी को अपने परिणाम का इंतजार है।
रिजल्ट दोपहर से जारी होने की संभावना है –
CA Final और Intermediate: दोपहर 2 बजे तक
CA Foundation: शाम 5 बजे तक
उम्मीदवार नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के ज़रिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
icai.nic.in
icaiexam.icai.org
icai.org
पास होने के लिए जरूरी है:
- हर विषय में कम से कम 40% अंक
- पूरे समूह में 50% का औसत
- 70% से अधिक अंक लाने पर Distinction का टैग
अगर कोई छात्र किसी विषय में असफल होता है लेकिन 60% से अधिक अंक प्राप्त करता है, तो उसे अगले तीन अटेम्प्ट्स के लिए उस पेपर में Exemption मिल सकती है।