मुहर्रम जुलूस में पत्थरबाजी! कटिहार का नया टोला महावीर मंदिर पर उफन पड़ा हिंसक गुस्सा”
मुहर्रम जुलूस में धार्मिक आस्था के नाम पर निकले लोग अचानक हिंसा की आग में जल उठे! बिहार के कटिहार जिले के नया टोला इलाके में महावीर मंदिर के पास मुस्लिम जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे माहौल मिनटों में तनावपूर्ण हो गया। अव्यवस्था बढ़ी तो जुलूस देख रहे लोगों, महिलाओं पर भी पत्थर फेंके गए, बाइक-व मालिकों की गाड़ियों को तोड़ा-फूटा कर गाड़ियों को लक्ष्य बनाया गया। यह हमला सुनियोजित निकला — बजरंग दल के जिला संयोजक पवन पोद्दार ने बताया कि यह एक राजनीतिक और सांप्रदायिक संदेश देने की कोशिश थी, और प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थिति बेलगाम होने के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और तनाव को नियंत्रित करने का काम शुरू कर दिया गया। अदूर-दूर तक अफवाह फैल रही थी, लेकिन कोई बड़ी चोट या जख्मी नहीं हुए। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और स्पष्ट किया कि शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज के आधार पर पत्थरबाजों की पहचान की जा रही है — कार्रवाई तय कर ली जाएगी।