अमेरिका से Online Degree करना हुआ आसान – भारतीय छात्रों के लिए पूरी गाइड

Advertisements

अमेरिका से Online Degree करना हुआ आसान – भारतीय छात्रों के लिए पूरी गाइड

 

नई दिल्ली, जुलाई 2025: अब भारत में बैठे-बैठे अमेरिका की नामी यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन डिग्री पाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। टेक्नोलॉजी की मदद से हज़ारों भारतीय स्टूडेंट्स बिना वीज़ा या विदेश यात्रा किए ही USA के कोर्सेस में नामांकन कर रहे हैं।

Advertisements

 

Indians के लिए USA से Online Degree करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:

 

कोर्स और यूनिवर्सिटी का चयन करें

सबसे पहले यह तय करें कि आप कौन-सा कोर्स करना चाहते हैं – जैसे MBA, Data Science, Computer Science, या Public Health। फिर उन यूनिवर्सिटी को चुनें जो 100% ऑनलाइन डिग्री प्रदान करती हैं। जैसे:

 

Harvard Extension School

 

University of Florida Online

 

Arizona State University (ASU Online)

 

Purdue Global

 

Coursera/edX के माध्यम से भी विकल्प उपलब्ध हैं।

 

 

यूनिवर्सिटी की मान्य

ता (Accreditation) चेक

 

Advertisements

Leave a Comment