Wimbledon 2025 में दिल तोड़ गई Grigor Dimitrov की इंजरी – नंबर 1 खिलाड़ी को हराकर भी मैच छोड़ना पड़ा

Advertisements

Wimbledon 2025 में दिल तोड़ गई Grigor Dimitrov की इंजरी – नंबर 1 खिलाड़ी को हराकर भी मैच छोड़ना पड़ा

Wimbledon 2025 में बड़ों-बड़ों की छुट्टी कर देने वाले बुल्गारिया के टेनिस स्टार Grigor Dimitrov इस बार इतिहास रच सकते थे, लेकिन किस्मत ने बीच रास्ते में धोखा दे दिया।

Wimbledon के चौथे राउंड में Dimitrov का मुकाबला दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी Jannik Sinner से था। मैच की शुरुआत शानदार रही – Grigor Dimitrov ने पहला सेट 6-3 और दूसरा सेट 7-5 से अपने नाम कर लिया। यानी वे दो सेट से आगे थे और तीसरे सेट में 2-2 की बराबरी पर खेल रहे थे।

Advertisements

लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा जिसने करोड़ों फैन्स का दिल तोड़ दिया। सर्व करते वक्त Dimitrov को अचानक छाती (pectoral muscle) में तेज़ दर्द हुआ। वे दर्द से कराह उठे, सर्व नहीं कर पा रहे थे और अंत में मजबूरी में मैच से रिटायर करना पड़ा।

इस भावुक पल में Dimitrov की आंखों में आंसू थे, जबकि Wimbledon की भीड़ ने खड़े होकर तालियों से उन्हें सलाम किया। मैच जीतने वाले Sinner ने भी कहा कि “ये जीत मेरे लिए जीत जैसी नहीं है, मैं Grigor को सलाम करता हूं।”

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *