23 भर्ती परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त कैलेंडर हुआ जारी, ये है एग्जाम शेड्यूल

Advertisements

23 भर्ती परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त कैलेंडर हुआ जारी, ये है एग्जाम शेड्यूल

 

UKPSC ने आज 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने अधिकारियों के साथ परीक्षा कैलेंडर को लेकर बैठक करते हुए शासन द्वारा आयोग को प्रेषित समूह ‘ग’ की 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी किया है।

Advertisements

आयोग का कहना है कि उपर्युक्त समस्त परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से वर्ष 2022 एवं 2023 के दौरान आयोजित की जाएंगी। अध्यक्ष ने वर्ष 2022 के प्रारंभ में निर्गत यूकेपीएससी के मुख्य वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के बारे में अवगत कराते हुए कहा गया है कि आयोग के उक्त परीक्षा कैलेंडर में उल्लिखित 23 परीक्षाएं निर्धारित की गई थी जिनमें से अब तक 18 परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है जबकि4 परीक्षाओं का आयोजन इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं

पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 12 से 15 नवंबर 2022 के दौरान किया जाएगा और वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही आयोग एई परीक्षा, सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा, सिविल जज ज्यूडिशियल परीक्षा, वन क्षेत्राधिकारी एवं सहायक भूवैज्ञानिक परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर के संदर्भ में तभी कार्रवाई करेगा जब क्षैतिज आरक्षण के संदर्भ में उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा हाल ही में पारित आदेश के आलोक में शासन द्वारा आरक्षण प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए आयोग को अवगत कराया जाएगा। बता दें कि

शासन से संशोधित अधियाचन प्राप्त होने के बाद आयोग द्वारा उनके लिए पृथक से एक परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है। जिसमेंसमानान्तर ढंग से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उधर वर्तमान में उक्त 29 अधियाचनों को संशोधित किए जाने की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *