ऊधम सिंह नगर में SSP मणिकांत मिश्रा और SP अभय प्रताप की जोड़ी का एक्शन – जसपुर में 10.73 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नशे के खिलाफ चला सर्जिकल स्ट्राइक
अज़हर मलिक
जनपद ऊधम सिंह नगर में नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान अब सिर्फ एक स्लोगन नहीं बल्कि एक मजबूत अभियान बन चुका है। इसकी कमान संभाली है — एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह की शानदार टीमवर्क वाली जोड़ी ने, जिन्होंने ना सिर्फ जनपद का क्राइम ग्राफ नीचे लाया है, बल्कि नशे के खिलाफ भी पूरी ताकत से मोर्चा खोल दिया है।
इसी अभियान के तहत कोतवाली जसपुर पुलिस ने 7 जुलाई 2025 को दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर कुल 10.73 ग्राम स्मैक (हीरोइन) बरामद की है। पहली कार्रवाई में बाजार चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने श्मशान घाट रोड से गुलशेर पुत्र अनवर, निवासी नई बस्ती जसपुर (उम्र 29 वर्ष) को 3.17 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर एफआईआर संख्या 310/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। गुलशेर पूर्व में चोरी के मामलों में भी जेल जा चुका है। वहीं दूसरी कार्रवाई सूतमिल चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक इंदर सिंह ढेला द्वारा की गई, जिसमें मझरा पुलिया के पास से मोटरसाइकिल UK04AL-8295 पर स्मैक का परिवहन करते हुए साहिद हुसैन पुत्र बाबू खां, निवासी नई बस्ती जसपुर (उम्र 51 वर्ष) को 7.56 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इस पर थाना जसपुर में एफआईआर संख्या 311/25 धारा 8/21/60 NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्यवाही की गई। इस सफल कार्रवाई में जसपुर पुलिस टीम के व.उ.नि. जावेद मलिक, उ.नि. ललित सिंह, क.क. कुलदीप सिंह, क.क. अरुण कुमार, क.क. कपिल ओली और हो.गा. दीक्षित शामिल रहे। यह ताज़ा सफलता एक बार फिर दर्शाती है कि जनपद उधम सिंह नगर में एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह की जोड़ी ने अपराधियों में डर और आम जनता में भरोसा पैदा कर दिया है, और नशे के खिलाफ अब पुलिस सिर्फ कार्रवाई नहीं बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक मोड में काम कर रही है।