अंकिता हत्याकांड में गरमाई सियासत, कांग्रेसियों ने बनाया वीआईपी के नामों को उजागर करने का दबाव

Advertisements

अंकिता हत्याकांड में गरमाई सियासत, कांग्रेसियों ने बनाया वीआईपी के नामों को उजागर करने का दबाव

पौड़ी पहुंचे उप नेता सदन भुवन कापडी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने कहा है कि देवभूमि में अब बेटियां सुरक्षित नहीं रही है पहाडों के संसाधन न होने के कारण रोजगार की तलाश में बेटियां शहर से बाहर निकलती है जहां बेटियों के प्रति घिर्णीत सोच रखने वाले भेडियें उन्हे नोच डालत है। भुवन कापडी ने कहा कि पहाड की बेटियां अब देवभूमि में भी सुरक्षित नहीं रही हैं यहां बचाओं बेटी पढाओ का नारा अब स्लोगनों में सीमट रहा है। बता दें कि अंकिता भण्डारी के परिजनों से मिलने पहुंचे उप नेता सदन भुवन कापडी और कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने युवती हत्याकाण्ड पर परिवार को सांत्वना दी और कहा की इंसानी रूप में जो भेडिये देवभूमि को कलंकित कर रहे है उन पर सख्त कार्यवाही सरकार को प्रशासन को करनी होगी भुवन कापडी ने कहा कि इस हत्याकाण्ड में हर पहलू की जांच करनी होगी तभी सारा सच सामने आएगा। उन्होंने कहा कि हत्यारें पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य से भी पूछताछ करनी होगी साथ ही उनके फोन की लोकेश्न और फोन कॉल को जांचना भी जरूरी है साथ ही इस केश की निष्पक्ष जांच हो इसके लिये विनोद आर्य पर कडी नजर रखनी होगी भुवन कापडी ने कहा कि हत्याकाण्ड में साक्ष्यों से छेडछाड हुई है ऐसा उन्हें भी संदेह है। उन्होंने कहा कि एसआईटी को जल्द उन सभी वीआईपी के नामों को भी उजागर करना होगा जिनके कहने पर युवती को स्पेशल सर्विस देने का दबाब बनाया जा रहा था और युवती के विरोध जताने पर उसकी हत्या कर दी गई वहीं प्रीतम सिंह ने कहा कि केश की पडताल एसआईटी को बारिकी से करनी होगी वहीं विनोद आर्य पर भी कडी नजर रखनी होगी ताकि हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जांच हो सकें। उन्होंने कहा कि बेटी के जाने का गम परिजनों भूला नही पा रहे हैं इस घडी में हर कोई परिवार के साथ खडा हैं लेकिन आर्थिक मद्द के प्रयास भी सरकार को इस परिवार के लिए करने होंगे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *