Bharat Bandh 2025: आज देशभर में हड़ताल, बिजली-बैंक से लेकर सड़क तक असर, जानिए किसे छूट और कहां पड़ रहा असर
नई दिल्ली, 9 जुलाई 2025 – देशभर में आज 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों के आह्वान पर भारत बंद का ऐलान किया गया है। यह बंद केंद्र सरकार की नीतियों, श्रम कानूनों और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में बुलाया गया है।
क्यों बुलाया गया है भारत बंद?
भारत बंद का नेतृत्व CITU, AITUC, HMS, INTUC, SEWA जैसी प्रमुख ट्रेड यूनियन कर रही हैं। इनका कहना है कि केंद्र सरकार ने नए लेबर कोड लागू कर श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर किया है। इसके अलावा बंद के पीछे ये प्रमुख मांगें हैं:
- नए श्रम कानूनों की वापसी
- बेरोजगारी पर ठोस नीति
- मनरेगा का शहरी क्षेत्रों तक विस्तार
- बिजली और को