भारत में डिजिटल पेमेंट्स का नया दौर: अब गांवों में भी QR Code से पेमेंट
9 जुलाई 2025 | लखनऊ
भारत में डिजिटल क्रांति ने अब गाँवों को भी जोड़ लिया है। साल 2025 की शुरुआत से देश के 75% ग्रामीण इलाकों में दुकानों और सब्ज़ी मंडियों में QR कोड स्कैन करके पेमेंट लेना आम हो गया है।
आंकड़े क्या कहते हैं?
UPI ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड: जून 2025 में 14.5 बिलियन
गांवों में डिजिटल पेमेंट उपयोगकर्ता: 11 करोड़+
QR Code-enabled दुकानदार: 65 लाख से ज़्यादा
क्या बोले छोटे व्यापारी?
वाराणसी के दुकानदार रामप्रकाश ने बताया:
> “पहले लोग उधार मांगते थे, अब सभी फोन से पेमेंट कर देते हैं – कोई झंझट नहीं।”
क्यों बढ़ी है डिजिटल पेमेंट की लोकप्रियता?
भार
त सरकार की डिजिटल इंडिया योजना
फ्री