आने वाले दिनों में वेब सीरिज का लगेगा चटकारा, होगा भरपूर मनोरंजन
मनोरंजन के लिहाज से आने वाले दिन काफी अच्छे होने वाला है। 24 सितंबर को नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित टुडुम फैन इवेंट में कई फिल्मों और वेब सीरीज का एलान किया गया। इस कार्यक्रम को जाकिर खान और प्राजक्ता कोहली ने होस्ट किया। आइए जानते हैं कि कौन सी फिल्में और सीरीज आने वाले समय में आपका मनोरंजन करने वाली हैं।उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अभिषेक चौबे ने इस वेब सीरीज का निर्देशन किया है। यह एक रियल कहानी पर आधारित वेब सीरीज है। सीरीज में दिखाया जाएगा कि एक बेहद खराब कुक कैसे लाख चुनौतियों के बावजूद अपना रेस्त्रां खोलने का मास्टर प्लान बनाती है।
कैट-इस वेब सीरीज से रणदीप हुड्डा अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। यह सीरीज ड्रग्स कारोबार, गैंगस्टर, पुलिस और राजनीति के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
मोनिका ओ माय डार्लिंग- राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन वासन बाला ने किया है। यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है जिसे मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द बुना गया है। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट तय नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि नवंबर में इसे स्ट्रीम किया जा सकेगा।
राणा नायडू- इस वेब सीरीज में रियल लाइफ के चाचा भतीजा स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। यह अमेरिकन शो डोनोवन की आधिकारिक रीमेक है। इस शो का टीजर लोगों को काफी पसंद आया है।
गन्स एंड गुलाब्स- इस वेब सीरीज में राजकुमार राव के साथ दुलकर सलमान भी नजर आएंगे। दोनों साथ में पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखने वाले हैं। इस वेब सीरीज का निर्देशन राज और डीके ने किया है। फैमिली मैन के बाद माना जा रहा है कि राज और डीके एक बार फिर लोगों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने वाले हैं।
चोर निकल के भागा- आने वाले दिनों में यह फिल्म भी लोगों का जमकर मनोरंजन करती नजर आने वाली है। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमें यामी गौतम और सनी कौशल नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन अजय सिंह ने किया है।
कला- इस वेब सीरीज में बाबिल खान फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। बाबिल दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे हैं। फिल्म की कहानी 1930 से 1940 के बीच के भारत की दिखाई गई है।
क्लास- इस वेब सीरीज में कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं। यह एक स्कूल ड्रामा सीरीज है। जानकारी के मुताबिक यह स्पैनिश शो एलीट का आधिकारिक रीमेक है।
कटहल- सान्या मल्होत्रा अभिनीत कटहल जल्द ही लोगों का मनोरंजन करने वाली है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे राजनेता की है जिसके घर के कटहल चोरी हो जाता है जिसके बाद पुलिस उसे ढूंढने की कोशिश में जुटी रहती है।
स्कूप – टुडुम इवेंट में स्कूप वेब सीरीज का भी एलान किया गया। यह वेब सीरीज जिगना वोरा की किताब बिहाइंड ता बार्स पर आधारित है। इसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। इस शो में करिश्मा तन्ना और अयूब खान नजर आने वाले हैं।
खुफिया- इस वेब सीरीज में एक रॉ एजेंट की कहानी देखने को मिलेगी जिसे देश को बचाना है। यह भी एक किताब पर आधारित वेब सीरीज है। स्केप टू नो वेयर बुक पर आधारित इस सीरीज में अली फजल, तब्बू और वामिका गब्बी नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है।