Ashish Chanchlani ने घटाया 40 किलो वजन, अब करने जा रहे हैं डायरेक्टorial डेब्यू “Ekaki” से धमाका!
भारत के सबसे फेमस यूट्यूबर में से एक Ashish Chanchlani एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका चौंकाने वाला वजन कम करना और साथ ही उनका नया सफर – डायरेक्शन की दुनिया में एंट्री।
एक समय पर जिनका वजन 130 किलो तक था, अब उन्होंने खुद को 90 किलो तक फिट कर लिया है। यह चमत्कार उन्होंने महज छह महीने में कर दिखाया। खुद आशिष ने खुलासा किया कि उन्होंने डाइट और रेगुलर वर्कआउट की मदद से अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया। खास बात यह रही कि वह अपनी पसंदीदा मिठाई “गुलाब जामुन” खाना नहीं छोड़े!
लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती।
अब Ashish Chanchlani अपने करियर में एक और बड़ा कदम रखने जा रहे हैं – डायरेक्टोरियल डेब्यू। जी हां, आशिष जल्द ही एक साइकोलॉजिकल सुपरनैचुरल सीरीज “Ekaki” लेकर आ रहे हैं, जिसे वह खुद डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी पहली झलक दिखाते हुए लिखा – “This is the most personal and emotionally driven project of my life.”
उनका यूट्यूब चैनल Ashish Chanchlani Vines आज के समय में 30 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ इंडिया का टॉप चैनल माना जाता है। उनके सबसे पॉपुलर वीडियो जैसे “Sasta Shark Tank”, “Tuition Classes aur Bache” आज भी करोड़ों बार देखे जा चुके हैं।
हाल ही में वह Elli AvrRam के साथ अपने रिलेशन को लेकर भी चर्चा में रहे, जब दोनों ने “Finally” लिखते हुए साथ में रोमांटिक फोटो शेयर की।
Ashish Chanchlani न केवल कॉमेडी में माहिर हैं, बल्कि अब वह एक इंस्पिरेशन भी बन चुके हैं – अपने ट्रांसफॉर्मेशन, हार्डवर्क, और क्रिएटिव एक्सपेरिमेंट्स के जरिए।
क्या “Ekaki” भी उनके यूट्यूब वीडियोज की तरह धमाका करेगी? फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है!