रुड़की में DJ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन दर्जन से ज़्यादा डीजे सिस्टम उतारे गए, नियम तोड़ने वालों पर सख्त चेतावनी
रुड़की, 12 जुलाई 2025 — कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण और मर्यादित संचालन को लेकर हरिद्वार पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में आज मंगलौर क्षेत्र में पुलिस ने डीजे नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई की है। मानक से अधिक साउंड, बड़े साइज और बिना अनुमति चल रहे डीजे सिस्टम्स पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक डीजे उतरवा दिए।
यह पूरी कार्रवाई रुड़की पुलिस द्वारा नियमों की सख्त पालना सुनिश्चित कराने के तहत की गई, जिसमें धार्मिक यात्रा की गरिमा और क्षेत्रीय शांति बनाए रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि डीजे साउंड की अधिकता, बिना परमिशन या ओवरसाइज डीजे का प्रयोग किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।
संवाददाता प्रवेश राय के अनुसार, मौके पर कई डीजे वालों को नियमों का हवाला देते हुए वापस भेजा गया और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस ने यह भी साफ संदेश दिया कि –
> “जो भी नियम तोड़ेगा, उसका डीजे सीज और गाड़ी जब्त कर दी जाएगी।”
पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में चल रही इस कार्रवाई के तहत मंगलौर के विभिन्न हिस्सों में कांवड़ यात्रा मार्गों पर तैनात पुलिस बल ने मौके पर ही डीजे को उतरवाया और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने का आग्रह किया।
हरिद्वार पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे धार्मिक आस्था का सम्मान करें, यात्रा को बिना बाधा के सम्पन्न होने दें, और शोरगुल एवं हाई वोल्टेज डीजे से परहेज करें।
The Great News पर ये खबर एक्सक्लूसिव है और पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का अभियान अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा।