नौकरी मांगने के लिए लड़की ने किया कुछ ऐसा, बॉस के भी उड़ गए होश
नौकरी की रेस में कौन नहीं है। कोई govt सेक्टर में नौकरी की तलाश में जी जान से मेहनत कर रहा है तो कोई प्राइवेट नौकरी पाने के लिए दर दर भटक रहा है। उधर एक लड़की ने नौकरी मांगने के लिए एक ऐसा कारनामा किया जिसको देख बॉस तक के होश उड़ गए। बता दें कि कार्ली नौकरी पाने के लिए कुछ क्रिएटिव आइडिया पर रिसर्च कर रही थी कि उनके एक साथी ट्रेंट गैंडर ने उनसे कहा नाइकी की एक डिवीजन वैलिएंट लैब्स ऐसी जगह है जो क्रिएटिव लोगों के लिए है। ऐसे में कुछ ऐसा करो कि जो क्रिएटिव लगे और तुम्हारा सेलेक्शन भी हो जाए। फिर क्या था कार्ली ने इस कंपनी को लेकर काफी रिसर्च किए। कार्ली के रिसर्च के मुताबिक कंपनी अभी किसी भी नए व्यक्ति को जॉब नहीं दे रही है लेकिन उन्होंने थान ली कि वह कुछ ऐसा करेगी ताकि कंपनी उन्हें याद करें। जिसके बाद कार्ली ने केक रिज्यूमे भेजने का फैसला किया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लिंक्डइन पर शेयर पोस्ट में कार्ली पैवलिनक ब्लैकबर्न की लड़की ने NIKE को रिज्यूमे केक भेजा था। जिसको काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक इस पोस्ट में 1 लाख से अधिक रिएक्शन आ चुके है।