Exclusive पुलिस को मिली कामयाबी, खनन माफियाओं का सरगना गिरफ्तार

Advertisements

Exclusive पुलिस को मिली कामयाबी, खनन माफियाओं का सरगना गिरफ्तार

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : खनन माफियाओं द्वारा खनन अधिकारी व उपजिलाधिकारी से अभद्रता मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने खनन माफियाओं के सरगना को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस दस आरोपियो को जेल भेज चुकी है।

Advertisements

बीती 13 सितंबर की रात लगभग 8 बजे खनन अधिकारी नगर के तिकोनिया बस स्टैंड के करीब खनन से भरे डम्परों को चेक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चार खनन से भरे डंपरों को रोक लिया था और मामले की सूचना उपजिलाधिकारी को दे थी। इस सूचना पर उपजिलाधिकारी परमानन्द सिंह भी मौके पर पँहुच गए थे। लेकिन तभी इकट्ठा होकर खनन माफियाओं ने उपजिलाधिकारी सहित खनन टीम के साथ अभद्रता करते हुए पकड़े हुए डम्परों व उनके चालकों को जबरन छुड़ा लिया था और मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में 5 नामजद सहित डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में उस समय मामले ने तूल पकड़ लिया जब स्वम् मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिलामुख्यालय पर बैठे आला अधिकारियों को खरी खोटी सुनाते हुए कड़ी कार्यवाही के आदेश जारी किए जिससे जिले भर हड़कम्प मच गया और खनन माफियाओं की तलाश में तेज़ी आ गई। इसी मामले में बुधवार को कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी और पुलिस ने खनन माफियाओं के सरगना कहे जाने वाले तय्यब अली पुत्र सुलेमान निवासी हापुड़ रोड जवाहर गंज मंडी थाना गढ़ मुक्तेश्वर को सुल्तानपुर दोस्त से गिरफ्तार कर लिया। तय्यब की गिरफ्तारी के बाद चर्चाए हैं कि यही वो खनन माफिया है जिसका खुद का खनन का बहुत बड़ा कारोबार है और यही पूरे जिले तथा उससे बाहर खनन माफियाओं की सेटिंग, ऊपर तक कराता था। पुलिस द्वारा इस मामले में ये दसवीं गिरफ्तारी की गई है।

इंसेट,ऊपर तक थी खनन माफियाओं की सेटिंग,

खनन माफियाओं द्वारा एक ही रायल्टी पर 4 से 5 डम्परों को बेरियर से निकाला जाता था और एक साथ कई कई खनन से भरे डम्परों के पीछे लगी रहती थी एक कार । इस कार में खनन माफिया सवार होकर पहले रास्ते की रैकी करते थे कुछ गड़बड़ी होने पर डम्परों को एक साइड में रोक दिया जाता था और बाद में उन्हें निकाला जाता था । ये सारी बातें अब चर्चाओं में हैं और सबसे ज़्यादा चर्चा ऊपर तक वाली सेटिंग की है अब ये ऊपर वाली सेटिंग कितनी ऊपर तक थी अगर इसकी ठीक से जांच हो जाये तो इसका जवाब भी मिल सकता है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *