Advertisements

ढोंगी बाबाओं पर पुलिस की सख्ती तेज़ — ऑपरेशन कालनेमि के तहत दो फर्जी साधु गिरफ्तार।

               सलीम अहमद साहिल 

 

Advertisements

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों और अभियानिक संकल्प के तहत प्रदेश भर में चल रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के अंतर्गत ढोंगी बाबाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज रामनगर पुलिस ने दो ऐसे बाबाओं को चिन्हित कर हिरासत में लिया है, जो संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए।

मंदिरों में चेकिंग अभियान — संदिग्ध बाबा गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार रामनगर क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में प्रमुख धार्मिक स्थलों माता बाल सुंदरी मंदिर, गर्जिया मंदिर, सती माता मंदिर पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान कुल 08 बाबाओं की पहचान और सत्यापन किया गया, जिनमें से दो बाबा संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए

1. विमल दास पुत्र बाबू राम, निवासी कुंवरपुर तुलसी पट्टी, बरेली (उ.प्र.), वर्तमान पता: माता बाल सुन्दरी मंदिर, रामनगर

2. सतपाल बाब पुत्र दीवान चन्द्र, निवासी वैशाली कॉलोनी, काशीपुर, वर्तमान पता: माता बाल सुन्दरी मंदिर, रामनगर

 

दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 172 के अंतर्गत थाना रामनगर में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।

पहचान एप से सत्यापन — पुलिस ने तकनीक का लिया सहारा

पुलिस ने दोनों बाबाओं का “पहचान एप” के माध्यम से डिजिटल सत्यापन कराया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये व्यक्ति साधु के भेष में धार्मिक स्थलों पर संदिग्ध पाये गए है

भगवा चोले की आड़ में धर्म को बदनाम करने की साजिश

राज्य सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि भगवा चोले को ओढ़कर ढोंग रचने वाले तथाकथित बाबाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्व न सिर्फ हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं, बल्कि आम जनता की आस्था के साथ विश्वासघात कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड की पवित्र धार्मिक छवि को खराब करने वाले चाहे किसी भी भेष में हों उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ऑपरेशन कालनेमि — पाखंडियों पर कड़ा प्रहार

“कालनेमि”, रामायण में छिपकर साधु का भेष धारण कर छल करने वाले राक्षस का प्रतीक माना गया है। उसी रूप में, यह अभियान भी उन फर्जी साधु-संतों के विरुद्ध चलाया जा रहा है जो धर्म की आड़ में पाप कर रहे हैं।

रामनगर पुलिस के द्वारा की गई यह कार्रवाई बताती है कि अब प्रदेश पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ ऐसे ढोंगियों के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है। जनता से भी अपील की जा रही है कि किसी भी संदिग्ध साधु या बाबा के बारे में पुलिस को सूचना दें, ताकि धर्म और आस्था की रक्षा की जा सके।

Advertisements

Leave a Comment