वॉलीबॉल नेशंस लीग 2025 में ब्राज़ील पुरुष टीम का जलवा, जापान में अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची
ब्राज़ील की पुरुष वॉलीबॉल टीम ने वॉलीबॉल नेशंस लीग (VNL) 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है। जापान के चिबा में खेले जा रहे मुकाबलों में ब्राज़ील ने अब तक 7 मैचों में से 7 में जीत दर्ज कर 20 अंकों के साथ अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। स्टार खिलाड़ी एलन सूजा और फर्नांडो क्रेलिंग (काचोपा) की जोड़ी ने विरोधी टीमों के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाते हुए टीम को हर मैच में बढ़त दिलाई। चीन और इटली जैसी मजबूत टीमों को मात देने के बाद अब ब्राज़ील का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। फाइनल की ओर बढ़ते हुए ब्राज़ील का अगला मुकाबला जर्मनी से होगा, जो टूर्नामेंट की सबसे अहम भिड़ंतों में से एक मानी जा रही है।