उत्तराखंड STF का बड़ा ऑपरेशन: 10 हजार का इनामी शूटर Gurpreet Singh उर्फ गोपी रामनगर से गिरफ्तार
सलीम अहमद साहिल
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और रामनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लंबे समय से फरार चल रहा 10 हजार रुपये का इनामी कुख्यात शूटर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरप्रीत वर्ष 2016 में रुद्रपुर में हुए चर्चित छोटे प्रधान हत्याकांड और 2017 में रामनगर में पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायरिंग के मामलों में वांछित था। कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित होने के बाद वह विदेश भाग गया था। उसकी गिरफ्तारी पुलिस मुख्यालय द्वारा इनामी और भगोड़े अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
इस संबंध में STF के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने रामनगर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर यह ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। तकनीकी और भौतिक निगरानी के जरिए एक महीने की मेहनत के बाद गुरप्रीत सिंह को रामनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ उत्तराखंड (रुद्रपुर व रामनगर) और पंजाब (मोहाली व अमृतसर) में हत्या, जानलेवा हमला, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 6 केस दर्ज हैं। वह पहले भी गिरफ्तार हो चुका था लेकिन जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गया था। बाद में उत्तराखंड और पंजाब के कई न्यायालयों द्वारा उसे भगोड़ा घोषित कर उसकी गिरफ्तारी के स्थायी वारंट जारी किए गए थे।
गिरफ्तार गुरप्रीत एक पेशेवर कॉन्ट्रैक्ट किलर है, जिसने 2016 में रुद्रपुर में दिनदहाड़े छोटे लाल नामक ग्राम प्रधान की हत्या की थी। इसके अलावा 27 जुलाई 2017 को रामनगर में पुलिस नाके पर उसे रोकने की कोशिश की गई थी, तब उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की थी। इस मामले में रामनगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। गिरफ्तारी के बाद वह जमानत पर छूट गया और दोबारा फरार हो गया था, जिस पर रामनगर कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया और उत्तराखंड पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था।
आज STF को गुरप्रीत के रामनगर क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद रामनगर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर नाकेबंदी कर ऑपरेशन चलाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोतवाली रामनगर लाकर पूछताछ की गई और बाद में कोर्ट में पेश किया गया। उसकी गिरफ्तारी की सूचना पंजाब व उत्तराखंड के अन्य संबंधित थानों को भी भेज दी गई है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:
गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र अवतार सिंह निवासी मनतारापुर, थाना हस्तिनापुर, जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश)
गिरफ्तारी में शामिल STF टीम:
निरीक्षक एम.पी. सिंह, उपनिरीक्षक बृजभूषण गुररानी, हे.का. जगपाल सिंह, हे.का. रियाज अख्तर, का. गुरवंत सिंह
रामनगर पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी, एसएसआई मनोज नयाल, कानि. विपिन शर्मा, कानि. भूपेंद्र, कानि. ललित
यह गिरफ्तारी उत्तराखंड पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है और इससे STF व लोकल पुलिस की अपराधियों पर पकड़ को लेकर जनता में विश्वास और मजबूत हुआ है।