प्रतिनिधिमंडल ने मृतक अरविंद कश्यप के परिजनों से की मुलाकात, जल्द कार्रवाई की मांग

Advertisements

प्रतिनिधिमंडल ने मृतक अरविंद कश्यप के परिजनों से की मुलाकात, जल्द कार्रवाई की मांग

फैयाज़ साग़री 

–पीड़ित परिवार को आरोपियों के परिजनों से अब भी जान का खतरा बना हुआ है : नीरज मौर्या 

Advertisements

–बचे हुए सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए : राजपाल कश्यप

शाहजहांपुर : ददरौल विधानसभा के ब्लॉक मदनापुर अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर गहवरा में बीते 13 जुलाई को हुए दर्दनाक हत्याकांड के बाद आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक अरविंद कुमार कश्यप के परिजनों से मिलने पहुंचा। सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और न्याय का भरोसा दिलाया। द्रगपाल कश्यप के बेटे अरविंद कुमार कश्यप की गांव के ही दबंग व्यक्ति सरवन सिंह और उसकी पत्नी ने मामूली विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रतिनिधिमंडल में सपा सांसद नीरज मौर्य ने घटना को निंदनीय बताते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से फोन पर वार्ता की और कहा कि पीड़ित परिवार को आरोपियों के परिजनों से अब भी जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने मांग की कि बचे हुए सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और परिवार को पूर्ण सुरक्षा दी जाए। इस दौरान सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि पीड़ित परिवार को एफआईआर दर्ज कराने के लिए धरना देना पड़ा, जो भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की। सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की सिफारिश की जाएगी। उन्होंने भाजपा शासन को जंगलराज बताते हुए कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। पूर्व एमएलसी अमित यादव ने पीड़ित परिवार को 24 घंटे के भीतर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की, वहीं पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में पीडीए वर्ग पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक लगातार निशाना बन रहा है। यह सरकार सिर्फ नफरत की राजनीति कर रही है। प्रतिनिधिमंडल में सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान, सांसद नीरज मौर्य, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, पूर्व एमएलसी अमित यादव, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, सपा जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप, ददरौल विधानसभा अध्यक्ष मुनेंद्र पाल सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य नीरज मिश्रा सहित कई नेता शामिल रहे। इस अवसर पर सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, सपा जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार पाल, महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव गायत्री वर्मा, पिंटू यादव, संतोष कुमार पाल, अतुल मौर्य, श्यामलाल यादव, उत्पल यादव, तौसीफ हुसैन, असलम खान, शहाब खां, विनोद वर्मा, आकाश वर्मा, सुमित कनौजिया, तारीक खान, मुस्तकीम खान, सुबहान खां, रवि प्रकाश पांडे, सिद्दीक खान, उजैर खान, अमन खान, अंकित कुमार, अनिल भोजवाल, रवि शर्मा, मोहसिन खां व जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *