विधायक अरविंद सिंह ने तुर्की खेड़ा में अटल सहजन वन का किया भव्य शुभारंभ

Advertisements

विधायक अरविंद सिंह ने तुर्की खेड़ा में अटल सहजन वन का किया भव्य शुभारंभ

फैयाज़ साग़री 

–सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण की नई इबारत

Advertisements

शाहजहांपुर :  लोकभारती की प्रेरणा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शुक्रवार को ग्राम तुर्की खेड़ा में अटल सहजन वन की भव्य स्थापना की गई। सहजन के पौधरोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक अभूतपूर्व एवं प्रेरणादायी पहल मानी जा रही है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ददरौल विधायक अरविन्द सिंह ने पौधरोपण कर व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की। उन्होंने कहा कि सहजन न केवल औषधीय गुणों से भरपूर है, बल्कि यह पर्यावरण को भी संरक्षित करता है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता, खंड विकास अधिकारी अभिषेक अग्रवाल, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक, एवं लोकभारती के वरिष्ठ सदस्य डॉ. विजय पाठक, आलोक मिश्रा और वरुण शुक्ला ने भी सहजन के पौधे लगाकर सहभागिता निभाई। ग्राम प्रधानों व सैकड़ों ग्रामवासियों की उपस्थिति ने आयोजन को जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बना दिया। ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था। जिलाधिकारी ने कहा कि अटल सहजन वन आने वाले समय में न केवल हरियाली बढ़ाएगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त करेगा। लोकभारती से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि इस वन में सैकड़ों सहजन पौधे लगाए गए हैं, जिनकी वैज्ञानिक पद्धति से देखरेख की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों व प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *