विद्यालयों के निरीक्षण में मिली कई खामियां,एक निलंबित, एक पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई

Advertisements

विद्यालयों के निरीक्षण में मिली कई खामियां,एक निलंबित, एक पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई

फैयाज़ साग़री 

–विकासखंड काट क्षेत्र में अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

Advertisements

— प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा ने स्मार्ट क्लास के लिए इनवर्टर की कराई व्यवस्था

शाहजहांपुर :  गुरुवार को विकासखंड काट के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई स्थानों पर खामियां मिलीं, जिस पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की गई। निरीक्षण की शुरुआत कंपोजिट विद्यालय गंगानगर से की गई, जहां पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीएसआर फंड के तहत कौशल मिश्रा ने विद्यालय को स्मार्ट क्लास संचालन हेतु इनवर्टर उपलब्ध कराया। अधिकारियों ने इसकी सराहना करते हुए इसे एक प्रेरणास्पद कदम बताया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों के उपयोग हेतु खरीदी गई सामग्री को उपयोग में लाने हेतु संबंधित स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय सिमरा खेड़ा का निरीक्षण किया गया, जहां इंचार्ज प्रधानाध्यापक दीपारानी के द्वारा उपस्थिति पंजिका में अग्रिम हस्ताक्षर किए जाने की पुष्टि हुई। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसी विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र सुरेंद्र पाल सिंह के खिलाफ भी उपस्थिति पंजिका में अग्रिम हस्ताक्षर करने की शिकायत सत्य पाई गई, जिस पर उनकी सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया। वहीं प्राथमिक विद्यालय कुर्रिया ढूंढो में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता की जांच की गई। साथ ही यह पाया गया कि वर्ष 2024-25 में भेजी गई कंपोजिट ग्रांट का अभी तक उपयोग नहीं किया गया है। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए समस्त स्टाफ का वेतन रोकने के आदेश दिए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि विद्यालयों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *