गुमशुदा की तलाश में कई किस्से और कहानियां महराजगंज
पिछले 10 वर्षों से अपहृत और गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे पुलिस के आपरेशन तलाश में नित नए पर्दाफाश और नई कहानियां मिल रहीं हैं। इसी क्रम में सोनौली कस्बे से एक वर्ष पूर्व गायब हुई मुस्लिम महिला सकीना हिंदू बनकर प्रिया के रूप में बरामद हुई है।पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस द्वारा पिछले 10 वर्षों में अपहृत और गुमशुदा हुए लोगों को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पुलिस टीम ने सर्वप्रथम सभी मुकदमों और गुमशुदगी दर्ज कराने वालों से संपर्क कर अपहृत और गुमशुदा व्यक्तियों की फोटो और डिटेल्स एकत्र किया गया। फिर विभिन्न माध्यमों से उनकी खोजबीन शुरू की गई। इसमें पिछले 10 वर्षों में कुल 130 ऐसे लोग थे, जिनका कोई पता नहीं लग सका था।अभियान शुरू होने के बाद अबतक आपरेशन तलाश टीम ने 38 लोगों को बरामद कर लिया है। इसी में सोनौली कस्बे से एक वर्ष पूर्व गायब हुई सकीना को भी पुलिस ने ढूंढ लिया है, जो सोनौली कस्बा स्थित अपने ससुराल से 33 किमी दूर दूसरे पति के साथ हिंदू बनकर रह रही थी।
महिला ने बताया कि उसका पहला पति बहुत प्रताड़ित करता था, जिससे आजिज होकर वह उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद उसने हिंदू युवक से शादी कर उसके साथ रहने लगी। वह हिंदू धर्म अपनाकर खुश है। एसपी ने कहा कि महिला के बरामद होने के बाद थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामले में आवश्यक रिपोर्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
गुमशुदगी मामले में गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी के बाद संबंधित गुमशुदगी समाप्त कर दी जाती है। 130 में से अब तक 38 लोगों की बरामदगी हो चुकी है। शेष लोगों की भी खोजबीन की जा रही है। सकीना के नाम से दर्ज गुमशुदगी को उसके मिलने के बाद समाप्त कर दिया गया है।