अमेरिका क्यों कहलाता है दुनिया की सबसे बड़ी ताकत? जानिए USA से जुड़ी 10 चौंकाने वाली बातें
अमेरिका यानी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) को आज पूरी दुनिया में एकमात्र सुपरपावर के रूप में देखा जाता है। इसकी वजह सिर्फ उसकी मिलिट्री ताकत नहीं, बल्कि उसकी मजबूत इकॉनमी, टेक्नोलॉजी में बढ़त, एजुकेशन सिस्टम, स्टार्टअप कल्चर और ग्लोबल लीडरशिप है। अमेरिका की GDP दुनिया में सबसे ज़्यादा है और डॉलर इंटरनेशनल ट्रेड की रीढ़ की हड्डी माना जाता है। Silicon Valley, Hollywood, NASA जैसे नाम USA की पहचान हैं जो टेक्नोलॉजी, एंटरटेनमेंट और स्पेस साइंस के क्षेत्र में उसका वर्चस्व दिखाते हैं।
दुनिया के सबसे बड़े यूनिवर्सिटी नेटवर्क और रिसर्च सेंटर भी अमेरिका में हैं, जहां हर साल लाखों विदेशी छात्र एडमिशन लेते हैं। वहीं, फ्रीडम ऑफ स्पीच, लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों को लेकर अमेरिका का संविधान सबसे मजबूत माने जाते हैं। अमेरिका के पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना है और वह NATO जैसे संगठनों का भी नेतृत्व करता है।
चाहे बात हो AI टेक्नोलॉजी की, फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट की या फिर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों – Google, Apple, Amazon, Microsoft की – अमेरिका हर क्षेत्र में टॉप पर है।
इसलिए ही अमेरिका न सिर्फ एक देश है, बल्कि एक ग्लोबल पावर हब बन चुका है, जिसकी हर गतिविधि पर दुनिया की नज़र टिकी रहती है।