अंतिम ओवर तक चला रोमांच! युगांडा ने यूएई को 6 रनों से हराया, अल्पेश रामजनी और जमु मियागी बने जीत के नायक

Advertisements

 अंतिम ओवर तक चला रोमांच! युगांडा ने यूएई को 6 रनों से हराया, अल्पेश रामजनी और जमु मियागी बने जीत के नायक

पर्ल ऑफ अफ्रीका टी20 सीरीज के 6वें मुकाबले में युगांडा ने यूएई को कांटे की टक्कर वाले मैच में 6 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए युगांडा ने 126 रन बनाए, जिसमें राघव धवन ने 44 रनों की अहम पारी खेली और अल्पेश रामजनी ने नाबाद 21 रन जोड़ते हुए पारी को संभाला। जवाब में यूएई की टीम लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचने के बावजूद 120 रन ही बना सकी। युगांडा की गेंदबाज़ी में जमु मियागी ने कहर ढाया और 3 विकेट चटकाए। अल्पेश रामजनी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ युगांडा ने सीरीज में अपनी जीत की लय बरकरार रखी और क्रिकेट प्रेमियों को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *