ये कैसा प्राइमरी स्कूल, बच्चों को मिड-डे मील में सिर्फ दिया जाता है चावल-नमक

Advertisements

ये कैसा प्राइमरी स्कूल, बच्चों को मिड-डे मील में सिर्फ दिया जाता है चावल-नमक

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों को भोजन में सिर्फ चावल-नमक दिया गया। वहीं मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ घंटों बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया और स्कूल के प्रिंसिपल के निलंबन आदेश जारी कर दिए। साथ ही ग्राम प्रधान को भी नोटिस जारी कर दिया गया। इस वायरल वीडियो में बच्चे मिड-डे मिल कार्यक्रम के तहत उबले हुए चावल और नमक खा रहे है और वीडियोग्राफर स्कूल की दीवार पर लगा दिन के भोजन का मेन्यू भी दिखाता है और उसकी वास्तविकता से तुलना कर रहा है। उधर मामले का संज्ञान लेते हुए अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने लेते हुए अयोध्या के चौरेबाजार क्षेत्र के दिहवा पांडेय प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल एकता यादव को निलंबन के आदेश जारी कर दिए है और साथ ही ग्राम प्रधान को नोटिस भेजा है। बता दें कि ये स्कूल एक गांव के नजदीक होने के चलते कई छात्र लंच ब्रेक में मिड मिल में मिला खाना लेकर घर चले जाते है और वहीं खाना खाते है। लेकिन जब मिड डे मील में इस तरह के खाने की भनक कई माता-पिता को लगी तो अभिभावकों ने स्कूल के विरोध में प्रर्दशन भी किया ।वहीं इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जांच कर समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के आदेश दिए गए है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *