ज़िम्बाब्वे को फिर हराकर फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका, रुबिन हरमैन ने मचाया धमाल
साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे को एक बार फिर शानदार अंदाज़ में हराकर त्रिकोणीय T20 सीरीज़ के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हरारे में खेले गए मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 144 रन बनाए, जिसमें ब्रायन बेनेट ने 43 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन जवाब में साउथ अफ्रीका ने रुबिन हरमैन के विस्फोटक 63 रनों की बदौलत 17.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रासी वैन डर डुसेन ने भी 52 रन की नाबाद पारी खेली। अब 26 जुलाई को फाइनल में साउथ अफ्रीका का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से होगा। इस जीत ने दिखा दिया कि भले ही टीम में नए चेहरे हों, लेकिन प्रदर्शन पूरी तरह विश्वस्तरीय है।