Saheb Bhattacharya Viral Video की सच्चाई आई सामने: सोशल मीडिया पर फैला स्कैम, फेक लिंक के जरिए किया जा रहा है यूज़र्स को टारगेट!
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कोई न कोई सनसनीखेज दावा वायरल होता है, और इस बार निशाने पर हैं बंगाली फिल्मों के जाने-माने अभिनेता Saheb Bhattacharya। ट्विटर, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर “Saheb Bhattacharya Viral Video” के नाम से कुछ लिंक तेज़ी से फैलाए जा रहे हैं, जिन्हें देखने की लालच में लोग अनजाने में खतरनाक फिशिंग साइट्स पर क्लिक कर बैठते हैं। इन लिंक को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें अभिनेता का कोई कथित निजी वीडियो है, लेकिन सच्चाई यह है कि ऐसी कोई वीडियो मौजूद ही नहीं है।
साइबर एक्सपर्ट्स ने पुष्टि की है कि यह पूरा मामला एक फिशिंग स्कैम है, जहां फर्जी वीडियो लिंक के ज़रिए लोगों की डिवाइस हैक की जा रही हैं और निजी जानकारी चोरी की जा रही है। अब तक अभिनेता की ओर से किसी तरह की पुष्टि या बयान नहीं आया है, जिससे साफ होता है कि यह एक सोची-समझी अफवाह है, जो लोगों की जिज्ञासा और गॉसिप के शौक को टारगेट कर रही है।