Operation Kalnemi: Haridwar में DJ और फर्जी साधुओं पर पुलिस का शिकंजा
Haridwar की पवित्र धरती पर इस बार Kanwar Yatra 2025 के दौरान जो कुछ हुआ, उसने ना सिर्फ श्रद्धालुओं को चौंका दिया, बल्कि पुलिस और प्रशासन को भी एक्शन लेने पर मजबूर कर दिया. Operation Kalnemi नाम से चलाया गया एक special अभियान Uttarakhand Police द्वारा launch किया गया है जिसका मकसद था DJ culture, loud music, और फर्जी साधुओं के बढ़ते trend पर लगाम लगाना. इस साल Haridwar-Gangajal route पर record संख्या में Kanwariya पहुंचे, लेकिन उनके साथ-साथ कई ऐसे लोग भी crowd में शामिल हो गए जो सिर्फ सोशल मीडिया reels बनाने, loudspeaker DJ bajane और religious sentiments का मज़ाक उड़ाने आए थे. इसी वजह से प्रशासन ने ‘Operation Kalnemi’ को एक्टिव किया — Kalnemi यानी वो नकली साधु जो छल और धोखा देने में माहिर होता है, ठीक वैसे ही जैसे कुछ लोग saffron कपड़ों में drugs, stunts aur बद्तमीज़ी फैलाते पाए गए.
थोड़ा space…
इस operation के तहत पुलिस ने कई DJ vehicles को seizure किया है जो noise pollution norms को violate कर रहे थे, जिनमें से कुछ में 1000 watts से ऊपर के sound systems थे. कई viral videos में साफ देखा गया था कि कुछ युवा group DJ पर item songs चला रहे थे, गाड़ियों पर शराब की बोतलें रखी थीं, और साधु का वेश पहनकर vulgar dance कर रहे थे. यही नहीं, कई फर्जी साधु बिना किसी पहचान या purpose के हरिद्वार में घूमते पकड़े गए, जिनका कोई religious connection नहीं था. कई तो ऐसे थे जो बाहर से rental saffron clothes लेकर आए थे बस social media ke liye viral content बनाने.
थोड़ा space…
Police ने अब तक 120 से ज़्यादा DJ vehicles को हटवाया, 75 fake sadhus को verify करके पकड़ा और 200 से ज़्यादा challans noise pollution के तहत काटे हैं. DIG Haridwar Range ने साफ कहा कि “Yatra shraddha ka maamla hai, isse tamasha banane ki ijaazat kisi ko nahi di jaayegi.” प्रशासन ने strict guidelines जारी की हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना registration के K
anwar Yatra