शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत परखने पहुंचे बीएसए
फैयाज़ साग़री
–तिलहर क्षेत्र के तीन विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण छात्रों के जवाबों से संतुष्ट दिखे अधिकारी
शाहजहांपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को विकास खंड तिलहर के तीन प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षा की जमीनी हकीकत को परखा। निरीक्षण के दौरान बीएसए ने शिक्षकों की कार्यप्रणाली, छात्र उपस्थिति और शिक्षण गुणवत्ता की गहनता से समीक्षा की। सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय बिलहरा पहुंचे बीएसए ने वहां उपस्थित शिक्षामित्र श्री नंदलाल द्वारा कक्षा 3 के छात्रों को पढ़ाए जा रहे हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषयों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान छात्रों से पहाड़े और गणितीय प्रश्न पूछे गए, जिनके जवाब संतोषजनक पाए गए। बच्चों की सक्रियता और ज्ञान को देख अधिकारी संतुष्ट नजर आए। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय हरभानपुर पहुंचे, जहां छात्रों से हिंदी भाषा की मूलभूत जानकारी ली गई। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिए, जिससे शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता की पुष्टि हुई।
निरीक्षण की कड़ी में अंत में सम्मिलित विद्यालय धर्मपुर कंजा पहुंचे, जहां कुल 238 पंजीकृत छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 197 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाई गईं। सभी बच्चे निर्धारित समय में विद्यालय परिसर में अनुशासित रूप से उपस्थित मिले। बीएसए ने बच्चों के शिक्षण स्तर की जांच की। जिसमें जानकारी संतोषजनक मिली। बेहतर उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के समस्त स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों की भूमिका प्रभावशाली बनी रहेगी।