“West Indies vs Australia: टिम डेविड की रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा T20 भी जीता, सीरीज़ 3-0 से अपने नाम!”
वेस्ट इंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही T20I सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाते हुए तीसरा मुकाबला भी जीत लिया है और अब 5 मैचों की सीरीज़ में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। 25 जुलाई को खेले गए तीसरे टी20 में वेस्ट इंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 214/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें शाई होप ने 102 रन की विस्फोटक पारी खेली। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जवाबी हमला करते हुए सिर्फ 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो रहे टिम डेविड, जिन्होंने महज 37 गेंदों में शतक जड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I में सबसे तेज़ फिफ्टी (16 गेंद) और सेंचुरी (37 गेंद) का नया रिकॉर्ड बना दिया। मिशेल ओवेन और कैमरन ग्रीन ने भी बेहतरीन साझेदारी निभाई। इससे पहले पहले दो मुकाबलों में भी ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। अब बची हुई दो मुकाबले सिर्फ औपचारिकता भर रह गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार तीसरी जीत साबित करती है कि वो इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ताकतवर T20 टीमों में शामिल है, वहीं वेस्ट इंडीज़ को घरेलू मैदान पर इस करारी हार से बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है।