खनन टीम पर हमला करने वाले 50 ,50 हज़ार के इनामी 2 आरोपी गिरफ्तार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : खनन टीम पर हमला कर पकड़े गए डम्परों व उनके चालकों को जबरन छुड़ाकर ले जाने के 50 , 50 हज़ार के इनामी दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बीती 13 सितम्बर को खनन माफियाओं के द्वारा खनन अधिकारी व उपजिलाधिकारी से अभद्रता कर पकड़े गए डम्परों व उनके चालकों को जबरन टीम से छुड़ाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों नबी पुत्र अख्तर निवासी कांकर खेड़ा थाना डिलारी,को जसपुर मोड़ से तथा रईस प्रधान पुत्र सद्दीक निवासी फौलाद पुर को काशीपुर बॉर्डर से गिरफ्तार किया कर लिया है।बताते चलें कि पकड़े गए दोनो आरोपियो पर 50, 50 हज़ार रुपये के पुरुस्कार की घोषणा की गई थी। इस मामले में अब तक 14 आरोपियो को जेल भेजा जा चुका है।