विपक्ष के तीखे तेवर के बीच विधानसभा में हुई नई नियुक्तियों पर अध्यक्ष का बयान, कहा-नहीं है परमानेंट स्टाफ
उत्तराखंड विधानसभा भर्ती मामलों में रोज नया अध्याय जुड़ रहा है। जहां पहले विधानसभा में हुई बैकडोर भर्ती को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और मौजूदा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर कई तरह के सवाल उठने के बाद विधानसभा में भर्ती हुए कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा लेकिन अब विपक्ष विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के पीछे भी पड़ गया है। बता दें कि 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का विधानसभा स्टाफ की नियुक्ति को लेकर एक पत्र वायरल हुआ जिसपर विपक्ष ने तमाम सवाल उठाते हुए ऋतु खंडूड़ी पर निशाना साधा था। वहीं अब इस वायरल लेटर पर ऋतु खंडूड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का कहना है कि जो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जिसको लेकर सवाल किए जा रहे है वह उनके स्टाफ की नियुक्ति के ही है। उन्होंने जिस स्टाफ को नियुक्ति दी है वह परमानेंट नहीं है। ऐसे में वह जब तक चाहेंगी तब तक वह यहां पर रहेंगे और जब वह स्टाफ को हटाना चाहेंगी तब उनको हटा सकती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के डिसीजन और जिस तरह की जांच उन्होंने ली है उसमें अनुभवी लोगों को नियुक्त करना बेहद जरूरी था। उन्होंने कहा कि ये कोई नया काम नहीं है क्योंकि हर विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और हर मंत्री को ये अधिकार है कि वह अपना निजी स्टाफ कहीं से भी नियुक्त कर सकता है। उन्होंने कहा की जिन लोगों को उन्होंने अपने निजी स्टाफ के तौर पर रखा है वह उनके साथ लंबे समय से काम कर रहे है और एक दूसरे को अच्छे से जानते है।