दीवाली से पहले MDDA ने जड़ा कई रेस्टोरेंट और कैफे पर ताला, संचालक और कर्मचारियों में बड़ा रोष
उत्तराखंड में अवैध रिजॉर्ट पर हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद अब देहरादून के कई रेस्टोरेंट और कैफे भी अब इस कार्यवाही की जद में आ गए है। आलम ये है कि MDDA ने देहरादून के 25 से 30 बड़े और छोटे कैफे और रेस्टोरेंट पर ताला जड़ दिया जिसके चलते दीवाली से पहले कई लोग बेरोजगार हो गए। उधर MDDA की इस कार्यवाही से आहत हुए संचालकों और कर्मचारियों ने बैठक बुलाकर MDDA के प्रति रोष प्रकट किया। कैफे संचालकों का कहना है कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है ऐसे में सरकार रोजगार करने वालों से भी उनका हक छीन रही है। आक्रोशित संचालकों ने कहा कि सरकार प्रदेश में रोजगार देने में नाकाम रही है और जो युवा खुद स्वरोजगार कर अपना घर पाल रहे है उनके रेस्टोरेंट और कैफे पर ताला लगाया जा रहा है। वहीं संचालकों ने देहरादून दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से मुलाकात कर पीएम को लिखा पत्र उन्हें सौंपा। वहीं बीएल संतोष ने भी आक्रोशित लोगों लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनकी हर संभव सहायता करेंगे। उधर MDDA की इस कार्यवाही के बाद सियासत भी तेज हो गई और विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी स्टार्टअप के नाम पर स्टार्टअप बंद कर रहे है।