शाहजहांपुर टैक्सी स्टैंड बना गुंडागर्दी का अड्डा, यात्रियों से लाठी-डंडों से पिटाई, कपड़े तक फाड़े

Advertisements

शाहजहांपुर टैक्सी स्टैंड बना गुंडागर्दी का अड्डा, यात्रियों से लाठी-डंडों से पिटाई, कपड़े तक फाड़े

फैयाज़ साग़री

शाहजहांपुर रोडवेज बस स्टैंड के सामने बना कैंट टैक्सी स्टैंड अब कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का अड्डा बन गया है, जहां टैक्सी और मैजिक चालकों की दबंगई रोजाना सड़कों पर दिखती है। बुधवार को इसी स्टैंड पर एक सवारी को खड़ी हालत में टक्कर मार दी गई, और जब एक राहगीर ने चालक को टोका कि ‘गाड़ी देख कर चलाओ’, तो मामला हिंसक हो गया। मैजिक चालक गाड़ी से उतरा और राहगीर से हाथापाई करने लगा। इसके बाद मामला इतना बिगड़ गया कि वहीं मौजूद टायर पंचर की दुकानों पर काम करने वाले कुछ लोगों ने भी सवारी और राहगीरों को घेरकर जमकर मारपीट की। लाठी-डंडों से पिटाई करते हुए आरोपियों ने सवारी के कपड़े तक फाड़ डाले और सरेआम गुंडई का प्रदर्शन किया।

Advertisements

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है — कैंट टैक्सी स्टैंड पर अक्सर टैक्सी चालकों की मनमानी और हिंसक व्यवहार देखने को मिलते हैं। आए दिन कोई न कोई सवारी यहां बहस और हाथापाई का शिकार बनती है, लेकिन अब स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि राहगीरों में डर का माहौल है। आज की घटना के बाद भी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़कर चौकी ले गई, लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर इस गुंडागर्दी पर कब लगाम लगेगी?

 

 

थाना सदर बाजार क्षेत्र का यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है, और लोग मांग कर रहे हैं कि कैंट टैक्सी स्टैंड पर पुलिस की नियमित निगरानी होनी चाहिए, ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके और सड़कों पर खुलेआम हिंसा का तांडव ना हो।

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *