उत्तरकाशी में भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

Advertisements

उत्तरकाशी में भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

उत्तरकाशी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों के बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में सुबह 10.43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि भूकंप का केंद्र बाड़ाहाट रेंज ग्राम उत्तरों के जंगलों के मुकता टॉप में रहा और लोगों ने कुछ सेकेंड तक ये भूकंप के झटके महसूस किए। वहीं वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार का कहना है कि उत्तराखंड हमेशा से ही भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील राज्य रहा है।ये प्रदेश करीब 2400 किमी लंबी इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट पर बना हुआ है और ये इंडियन प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे धंस रही है। उन्होंने कहा कि इंडियन प्लेट हर साल यूरेशियन प्लेट के नीचे 40 से 50 मिलीमीटर तक धंस रही है जिसके चलते कंपन हो रहा है और ये अक्सर होता रहेगा। उन्होंने कहा कि भूकंप के झटकों की आदत डालनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कितना बड़ा भूकंप आएगा ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इससे बचने के लिए हमें और सरकार को योजनाबद्ध तरीके से निर्माण कार्य करना पड़ेगा ताकि भूकंप के खतरे से बचा जा सकें। इसके लिए पहाड़ों और मैदान में लोगों को अपने घरों को भूकंप रोधी बनाने पर जोर देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि पहाड़ों पर जिन भी सड़कों का निर्माण हो रहा है वह भूकंप को ध्यान में रख कर किया जाए।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *