Olympics 2024: पेरिस से दुनिया को मिला एक नया जोश, भारत की ऐतिहासिक परफॉर्मेंस और यादगार पल
दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ ओलंपिक्स 2024 का आयोजन इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक हुआ, और ये ओलंपिक न केवल खेलों का पर्व बना, बल्कि वैश्विक एकता, भाईचारे और मानवीय भावना की सबसे मजबूत मिसाल भी पेश कर गया। इस बार के ओलंपिक में कुल 206 देशों के लगभग 10,500 से अधिक एथलीट्स ने 32 खेलों में हिस्सा लिया, जिनमें Athletics, Swimming, Gymnastics, Shooting, Boxing, Wrestling, Badminton, Table Tennis, Hockey और नए जोड़े गए खेल Breaking (Breakdance) जैसे इवेंट्स भी शामिल थे। Opening Ceremony पेरिस के मशहूर Seine River के किनारे हुई — पहली बार ओलंपिक इतिहास में कोई उद्घाटन समारोह किसी स्टेडियम में न होकर खुले शहर में आयोजित हुआ, जिसे दुनियाभर में 1 अरब से ज़्यादा लोगों ने देखा। भारत के लिए Olympics 2024 एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण सफर साबित हुआ, जहां भारत ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11 मेडल (3 Gold, 4 Silver, 4 Bronze) अपने नाम किए। Neeraj Chopra ने एक बार फिर अपने भाले से इतिहास रचा और लगातार दूसरी बार Gold Medal जीतकर भारत को गर्व से भर दिया। वहीं Shooting में Manu Bhaker, Saurabh Chaudhary और Aishwary Pratap Singh Tomar ने भारत को दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज दिलाए, और Badminton में PV Sindhu ने एक और ओलंपिक मेडल के साथ अपना नाम अमर कर लिया। Wrestling में Ravi Dahiya और Boxing में Nikhat Zareen की परफॉर्मेंस ने देश का दिल जीत लिया, जबकि Men’s Hockey Team ने एक बार फिर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर Tokyo 2020 की परंपरा को कायम रखा। इस बार भारत की Women’s Relay Team और Archery Team ने भी फाइनल में पहुंचकर पहली बार देश के लिए नई उम्मीदें जगाईं। खास बात ये रही कि ओलंपिक में भारत की महिला खिलाड़ियों की भागीदारी और प्रदर्शन पुरुषों से कहीं ज़्यादा दमदार रहा, जिससे यह साबित हुआ कि भारत की बेटियां
अब किसी