शिक्षक की क्रूरता छात्रा का सर फोडा
रुद्रपुर- मासूम बच्चों के लिए एक शिक्षक इतना बड़ा हैवान बन गया कि एक बच्चे की पिटाई इस कदर कर दी कि उसके सिर से खून बहने लगा, यही नहीं कुछ दिन पूर्व एक छात्र को लात मारकर बाहर भगाने का भी मामला सामने आया था, जिसकी शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई, मामला गदरपुर ब्लाक के जयनगर राजकीय इंटर कालेज का है। यहां छात्र-छात्रा दोनों अध्ययनरत हैं। तीन दिन पूर्व स्थानीय छात्र ने प्रधानाचार्य पर लात मार स्कूल से बाहर निकालने के आरोप लगाए थे। घटना के बाद कई स्थानीय लोग व अभिभावकों ने भी इस मामले को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी। साथ ही इस मामले की शिकायत मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य से की थी। अभिभावकों में रोष बढ़ता देख सीईओ ने गदरपुर खंड विकास अधिकारी को मामले की जांच सौंप रिपोर्ट तीन दिन के भीतर मांगी है।स्कूलों में बच्चों पर शिक्षकों के उत्पीड़न की खबरें सामने आ रही हैं। अब एक मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भी सामने आया है। जहां शिक्षक ने डस्टर से मारकर छात्रा का सिर फोड़ दिया। इससे पहले भी इसी स्कूल में एक शिक्षक ने छात्र को लात मारकर कक्षा से बाहर निकाल दिया था। घटना के बाद से अभिभावकों में रोष व्याप्त है।कक्षा 12वीं की छात्रा पढ़ाई कर रही थी। इस बीच एक शिक्षक ने उसके सिर पर डस्टर मार दिया। इससे उसके सिर में चोट लग गई और खून बहने लगा। छात्रा घर पहुंची और अभिभावकों को मामले से अवगत कराया। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। अभिभावकों ने कहा कि इस प्रकार लड़की की आंख जरा सी बच गई। अभिभावकों ने ऐसे शिक्षकों के स्थानांतरण करने एवं विभागीय कार्रवाई की मांग की है। मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि दोनों मामलों की जांच कराई जाएगी। बच्चों संग इस प्रकार का हिंसक व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।