Test Cricket की वापसी नहीं, ये तो इमोशन की ताज़ा हवा है – रेटिंग्स से लेकर रील्स तक मचा धमाल
टेस्ट क्रिकेट जिसे कभी “डाइंग फॉर्मेट” कहा जा रहा था, आज एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों की बातचीत का सेंटर बन चुका है, और इस बार इसके पीछे कोई महज़ एक सीरीज़ नहीं बल्कि एक पूरे मूवमेंट जैसा माहौल है, दरअसल जब हर ओर टी20 और फ्रेंचाइज़ी लीग्स की धूम मची है – IPL, BBL, PSL, SA20 जैसी लीग्स ने युवाओं की आदतें बदल दी हैं, तब भी टेस्ट क्रिकेट का बढ़ता क्रेज यह साबित करता है कि असली क्रिकेट वही है जिसमें सब्र हो
, रणनी