जाने श्वेता तिवारी की पहली कमाई रह जाएंगे दंग
श्वेता तिवारी ने बहुत कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। महज 12 साल की उम्र में ही वह ट्रैवल एजेंसी में काम किया करती थीं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 500 रुपये की सैलरी मिला करती थी। हालांकि उनका सपना एक एक्ट्रेस बनने का था जिसके लिए वह लगातार कोशिश करती रहीं और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई।
श्वेता तिवारी एक ऐसा नाम है जो मौजूदा समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं। वह हर साल 4 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं। इस बार श्वेता अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। श्वेता अब तक कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। एक उम्दा कलाकार के साथ वह एक सशक्त महिला भी हैं। कई बार उन्होंने इस बात को साबित भी किया है। प्रोफेशनल लाइफ में स्ट्रगल के अलावा एक्ट्रेस अपने निजी जीवन में भी काफी उतार चढ़ाव देख चुकी हैं। उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी अहम बातें..
.
टीवी की दुनिया में नाम कमाने से पहले श्वेता कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह पंजाबी और नेपाली फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। लेकिन इस सबसे ज्यादा उन्हें छोटे पर्दे पर शोहरत हासिल हुई। एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की से घर-घर में मशहूर हो गईं।