बाढ़ का खतरा मिर्जापुर जरियनपुर ढाईघाट मार्ग किया बंद

Advertisements

बाढ़ का खतरा मिर्जापुर जरियनपुर ढाईघाट मार्ग किया बंद

फैयाज़ साग़री 

–तेज़ बहाव से सड़क जलमग्न, प्रशासन ने दोनों छोर पर बैरिकेड लगाए

Advertisements

शाहजहांपुर : लगातार बढ़ते जलस्तर और बाढ़ के पानी के तेज़ बहाव के चलते मिर्जापुर जरियनपुर से ढाईघाट जाने वाला मुख्य मार्ग अब पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सोमवार को एडीएम (एफ/आर) और एएसपी ग्रामीण ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल मार्ग बंद कराने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आसपास के नदी-नालों का पानी तेज़ रफ्तार से सड़क पर बह रहा है, जिससे पैदल यात्रियों, ग्रामीणों और वाहनों के फिसलने या बहने का खतरा गंभीर हो गया है। इस पर मार्ग के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग की गई और चेतावनी बोर्ड लगाए गए, ताकि कोई भी अनजाने में इस रास्ते का इस्तेमाल न करे। मौके पर एसडीएम कलान, थानाध्यक्ष कलान, एसओ मिर्जापुर और एसडीआरएफ टीम मौजूद रही। एसडीआरएफ को प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी, बचाव उपकरणों के साथ तैयार रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन और पुलिस ने अपील की है कि लोग बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से दूर रहें। अनावश्यक यात्रा न करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी आपात स्थिति में 112 या नजदीकी थाने से संपर्क करें।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *